हाइकु #5

 हिंदी हाइकु के विषय में काफी जगह देखा और जो परिभाषा समक्ष आई उससे ज्ञात हुआ कि हिंदी हाइकु 17 अक्षरों और तीन पंक्तियों में लिखी जाने वाली कविता है।  इसकी पहली पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी पंक्ति में 7 अक्षर और तीसरी पंक्ति में 5 अक्षर होते हैं। इसी परिभाषा को ध्यान में रखकर इन हाइकुओं को लिखने की कोशिश की है। उम्मीद है आपको पसंद आएगी। 


अगर कहीं कोई सुधार की आवश्यकता आपको दिखती है तो कमेंट्स में उसका उल्लेख जरूर कीजिएगा। 


हिंदी हाइकु परिभाषा: हिंदी हाइकु विकिपीडिया , हिंदी हाइकु पोषमपा


जगह पौड़ी गढ़वाल, दिनांक: 29/08/2023


(1)


तुम्हारा आना
झाँकना अभ्र से
जैसे धूप का


(2)

पाकर तुम्हें
जाना है मैंने, जीना
होता है ऐसा







This post is a part of Blogchatter Half Marathon 2023

4 टिप्पणियाँ

आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।

और नया पुराने