![]() |
सुजाता देवराड़ी |
सुजाता देवराड़ी मूलतः उत्तराखंड के चमोली जिला से हैं। थराली ब्लाक का सूना गाँव उनका पैतृक गाँव है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा थराली चमोली में हुई है। उन्होंने स्नातक राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी चमोली और स्नातकोत्तर एम के पी कॉलेज देहरादून से किया है। वर्तमान में वह उत्तराखंड मुक्त विद्यालय से मास कम्युनिकेशन कर रही हैं।
सुजाता स्वतंत्र लेखन करती हैं। गढ़वाली, हिन्दी लेखों के बोल उन्होंने लिखे हैं। वह गायिका भी हैं और अब तक गढ़वाली, हिन्दी, जौनसारी भाषाओँ में उन्होंने गीतों को गाया है।
सुजाता का अपना ब्लॉग भी है। उनके ब्लॉग आप निम्न लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं:
गुठलियाँ
गुठलियाँ
उनका एक यू ट्यूब चैनल भी है जहाँ वो अपने गीत प्रोड्यूस और रिलीज़ करती रहती हैं:
सुजाता द्वारा लिखे और गाये गये कुछ गीत:
हिन्दी
- ये दिल तुम बिन - यू एंड मी क्रिएशन्स (लेखन और गायन)
- तुम बेपनाह (फिल्म 72 hours)(लेखन)
- सुन रे ज़िन्दगी (शोर्ट फिल्म मनोकामना) (लेखन)
- भजूँ मैं राम राम - यू एंड मी क्रिएशन्स(लेखन और गायन )
गढ़वाली
- सजीलू श्रृंगार -सारंग फिल्म्स (गायन)
- छनमन छनमन - यू एंड मी क्रिएशन्स (गायन)
- दमो हुडुकि - यू एंड मी क्रिएशन्स (गायन एवं लेखन)
- मेरी स्वाणी मुखड़ी - यू एंड मी क्रिएशन्स (गायन एवं लेखन)
- चौमासी बरखा - देव डिजिटल (गायन एवं लेखन)
एक टिप्पणी भेजें
आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।