![]() |
स्रोत : पिक्साबे |
ग़मों की गठरी सीने में दबाकर लाया हूँ,
अश्कों को अपने, तबस्सुम में छुपाकर लाया हूँ
सुना, है बिकती इस जहाँ में हर एक चीज,
सो जज़्बात अपने, मैं आज उठाकर लाया हूँ
बेशर्त इश्क पर हुआ करता था कभी यकीन,
शर्तों की भट्टी से मैं खुद को जलाकर लाया हूँ
होता था दर्द कभी तेरे न मिलने से मुझे,
देख दिल को अब पत्थर सा बनाकर लाया हूँ
रोज़ की आपाधापी में इतना हूँ खोया अंजान,
रूह छोड़ कहीं, केवल जिस्म उठाकर लाया हूँ,
© विकास नैनवाल 'अंजान'
वाह
जवाब देंहटाएंजी आभार दिनेश जी।
हटाएंएक बेहतरीन पोस्ट.. गाने को जी कर रहा है
जवाब देंहटाएंजी आभार संजय जी।
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।