![]() |
Image by OpenClipart-Vectors on Pixabay |
हुआँ हुआँ वो देख हमे चिल्लाता है,
न करो परवाह तो गुर्राता है,कसमसाता है,
उड़ेल के ज़माने में ज़हर नफरतों का,
वो वफ़ा-ए-वतन कह इसे इतराता है,
गर साथ हो तुम उसके तो ही हो इस देश के,
नहीं तो दुश्मन-ए-वतन वो तुम्हे बतलाता है,
नापने के मोहब्बत के उसके अपने पैमाने हैं,
गर न मानो तो दाँत नोकीले दिखलाता है,
कान फोडू शोर के बीच सिसक रही इनसानियत,
वो देख मंजर चारो तरफ का कहकहे लगाता है,
झूम रहा हैं न जाने किस नशे में वो,
साथी को अपने, बैरियों में वो गिनाता है
ये वक्त है शोर मचाने का ए अंजान,
जो न चिल्लाए वो देशद्रोही कहलाता है
विकास नैनवाल 'अंजान'
सटीक
जवाब देंहटाएंजी आभार सर।
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।