![]() |
Image by Benjamin Balazs from Pixabay |
रात को
जब सो जाते हैं सारे,
और मैं लेटा होता हूँ बिस्तर पर,
नहीं होता कुछ भी करने को,
न होता है कोई दिल बहलाने का साधन,
तब मेरे एकाकीपन को तोड़ता हुआ आता है,
तुम्हारा ख्याल, दिल के किसी कोने से,
ख्याल जो तुम्हारी ही तरह है,शर्मीला
ख्याल जो तुम्हारी ही तरह है,चंचल
जब भी जाता हूँ उसे पकड़ने को मैं,
वो हो जाता है गायब,
जैसे तुम हो गयी थी कभी मेरी ज़िंदगी से,
बस फर्क है तो इतना,
तुम न मिलोगी मुझे कभी,
पर ख्याल आ जाता है गाहे बगाहे
मुझे चिढ़ाने को,खेलने को मेरे दिल से
रात को
जब सो जाते हैं लोग सारे और सो जाती है ये दुनिया,
जब ढह जाती हैं वो दीवारें जो खड़ी करी है
मैंने खुद को बचाने को,
तब लगता है मुझको डर
इस एकाकीपन से,
अपनी सोच से
अपने अंदर के खालीपन से
शायद इसलिए मोड़ लेता हूँ मैं खुद को,
हवस की तरफ,
जहाँ न तुम होगी, न होगा तुम्हारा ख्याल,
बस होगा गहन अँधेरा,
जहाँ खो जाऊँगा मैं,
दोबारा उठने को,दोबारा जीने को
© विकास नैनवाल 'अंजान'
सुन्दर
जवाब देंहटाएंजी शुक्रिया,सर।
हटाएंबहुत सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंजी आभार।
हटाएंबहुत सुन्दर सृजन ।
जवाब देंहटाएंजी आभार, मैम।
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।