What to do if your posts get frozen in saving mode in Blogger app?

अक्सर मैं फोन के ब्लॉगर एप्प को ब्लॉग के पोस्ट लिखने के इस्तेमाल करता हूँ। ये मेरे लिए आसान भी रहता है क्योंकि फोन अक्सर मेरे पास मौजूद रहता है तो लिखने का मन करे तो मैं पोस्ट इसमें लिख लेता हूँ।

दूसरा अगर मैं कहीं बाहर हूँ तो भी मोबाइल में पोस्ट लिख सकता हूँ। हाँ, पब्लिश करने से पहले अगर फ़ोटो पोस्ट में जोड़ने हो लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत पड़ती ही है। लेकिन इससे मोबाइल के एप्प की जरूरत को कम नहीं आँक सकते है।

लेकिन कुछ दिनों से एप्प में एक दिक्कत आ रही थी। कई बार पोस्ट लिखने के साथ जब मैं पोस्ट को सेव कर रहा था तो वो फ्रीज हो जा रही थी। बाकी के पोस्ट पे तो ड्राफ्ट या पब्लिश्ड लिखा हुआ आता था लेकिन इन फ्रीज हुयी पोस्ट पे saving... लिखा हुआ आ रहा था। इसके बाद इन पोस्ट को मैं एक्सेस भी नहीं कर पा रहा था। उसे टैप करो तो भी उसपे कोई असर नहीं होता था। काफी परेशान कर दिया था। आप खुद ही सोचिये आप मेहनत करके कुछ लिखते हैं और फिर आप उसे एक्सेस नहीं कर पाते हैं तो आपकी मेहनत पानी में जाती महसूस होती है। एप्प के इस ग्लिच के साथ शायद आपको भी दो चार होना पड़ा होगा।
लेकिन नेट में थोड़ा बहुत खँगालने के बाद ही मुझे ऐसी फ्रोजन पोस्ट को एक्सेस करने का तरीका पता चल गया। आपको खाली ये करना होगा:
१)आप एक अंगूठे से ऐसी पोस्ट को टैप करें जो कि फ्रोजन न हो।
२) उस ठीक पोस्ट को  टैप करने के तुरन्त बाद फ्रोज़न पोस्ट को टैप करें। हाँ,दोनों टैप लगभग एक साथ ही होने चाहिए। ऐसे करने से वो पोस्ट खुल जाएगी जिसमें saving लिखा हुआ आ रहा था।
३) अब इस पोस्ट को आप नॉर्मली हैंडल कर सकते हैं।

(I often use blogger app to write my blog posts  as it's handy and easily available. I usually write the first draft in the app when the mood strikes me and then i resort to web version for the final draft which includes addition of photos and such. But off late i was facing some issues.
Some of the  posts were getting frozen in saving mode ie while saving them there used to be 'saving'  written on them instead of draft or published. Now these frozen posts were inaccessible as tapping on them wouldn't result in anything.
I was afraid that i had lost all that i had written so before giving up hope i decided to scour the net. I was hopeful that i would find the solution and i did.
If you are facing such problems than you can use following posts to make those frozen posts accessible again.
1. Tap on a post that is accessible ie posts that has published or draft written on it.
2. Immediately tap the frozen post after tapping the accessible post. In this way app will associate tapping event with the frozen post and it would get open. Then you can save it again and it would be normal again.
I hope this information helps you in dealing with those posts.)
वैसे इस बात की जानकारी मुझे निम्न लिंक पे जाकर मिली। आप इधर जाकर इसे पढ़ सकते हैं:
I got the above solution from the following link:
मूल लिंक/original link

6 टिप्पणियाँ

आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।

  1. बढ़िया जानकारी, फ़ोटो की परेशानी तो होती है कि वो ब्लॉग पोस्ट के टेक्स्ट के बीच में एडजस्ट नहीं हो पाते लेकिन पोस्ट के अंत में पोस्ट हो जाते हैं और एक से ज्यादा हों तो एक साथ लोड नहीं होते । इस बहाने आपका ब्लॉग मिला ,कमाल #हिन्दी_ब्लॉगिंग का धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई, मोबाइल एप में यह बहुत बड़ी समस्या थी। इस चक्कर में‌ मेरी कई पोस्ट खत्म हो गयी। एक बार जो लिखा गया दोबारा वह लिखना भी‌ मुश्किल हो जाता है।
    अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पोस्ट आपके काम आई। ये जानकर अच्छा लगा। शुक्रिया।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।

और नया पुराने